31.1 C
Varanasi

डबल इंजन सरकार के सहयोग से करेंगे क्षेत्र का विकास – महेंद्र पांडेय

Published:

चन्दौली – लोकसभा चंदौली से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री बुधवार को पहली बार जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान जनपद की सीमा पड़ाव से ही उनका भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आमजन ने माल्यार्पण करने के साथ ही गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सड़क किनारे जगह-जगह लोगों की भीड़ केंद्रीय मंत्री के स्वागत में खड़ी नजर आयी. 

मिनी महानगर मुगलसराय के साथ ही चंदौली मुख्यालय समेत जनपद के अन्य महत्वपूर्ण नगरों व कस्बों में लोगों ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया. मुस्लिम बाहुल्य लौंदा में भी मुस्लिमों ने केंद्रीय मंत्री गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान चंदौली के लोगों के प्रेम-स्नेह और समर्पण को देखकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय गदगद नजर आए.

विदित हो कि चंदौली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने यहां से तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार रोड शो किया. बाबतपुर एयरपोर्ट से ही सैकड़ो गाड़ियों का काफिला लोकसभा क्षेत्र से होते हुए चन्दौली की सीमा में प्रवेश किया. उन्होंने जनपद सीमा पर स्थित पड़ाव के पं दीन दयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में पं दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया, इसके बाद उन्होंने चाँदीतारा स्थित वेद व्यास मंदिर और सकलडीहा स्थित कालेश्वर नाथ मंदिर मत्था टेक नमन किया. जहां से वे कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर रवाना हो गए.

भाजपा कार्यालय पर मीडिया से वार्ता में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बतौर भाजपा प्रत्याशी अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास करेंगे. सड़क, सिंचाई, उच्च शिक्षा, उद्योग से क्षेत्र को आच्छादित करना मेरी प्राथमिकता होगी. भौतिक विकास व आधुनिक सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्र को लैश करेंगे और चन्दौली के लोगों को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया.

इस दौरान राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, सूर्यमुनि तिवारी, शशि शंकर सिंह, अजित पाठक, के एन पांडेय, हरबंश उपाध्याय, संजय पांडेय, संतोष तिवारी के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page