Chandauli news : मंगलवार को विकासखंड सभागार चकिया में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा का 15वीं पुण्यतिथि मनाया गया तथा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस दौरान चकिया ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि स्व० महावीर दत्त शर्मा ग्राम प्रधानों के हित में मजबूती ढंग से लड़ाई को लड़कर अधिकार को दिलवाया था. उनके समय में ग्राम प्रधानों को 73वें संशोधन के तहत तमाम अधिकार मिले थे.जिसके बुते के अपनी ग्राम पंचायतों का समुचित तरीके से विकास कर पाए.
इस दौरान प्रधान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पांडेय, पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह (मुन्ना) , पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र मौर्या, जसवंत चौहान प्रधान, हसनतुल्ला प्रधान प्रतिनिधि, ज्ञान प्रकाश गुप्ता प्रधान, सत्य प्रकाश गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि सहित समेत गणमान्य लोगों श्रद्धांजलि अर्पित की.