32 C
Varanasi

सपा में है दलित पिछड़े अल्पसंख्यक का भला – सपा नेता वीरेंद्र बिंद

Published:

Chandauli news : अलीनगर स्थित राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कमेटी,विधान सभा अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष को मनोनय पत्र देकर सम्मानित मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया. वहीं पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया गया.

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहाकि पदाधिकारी को अपने घरों पर पार्टी का झंडा के साथ ही दरवाजे पर नेम प्लेट लगाने की जरूरत है. पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के भरोसे लड़ाई लड़ने का काम कर रही है. आजादी के बाद भी पिछड़ों, दलितों का हक व अधिकार नहीं मिला. जनगणना की लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही है, ताकि जनसंख्या के आधार पर सबका अधिकार और हक मिल सके.

विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यको,महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं. देश में महंगाई,बेरोजगारी, के साथ ही अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. 

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द ने कहा कि पिछड़े व दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भला अगर कहीं है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही सन्निहित है. हम सभी लोगों को एकजुट होकर निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने थी जरूरत है.

इस मौके पर मुख्य रूप से सत्यनारायण राजभर, महासचिव नफीस अहमद गुड्डू,मुसाफिर चौहान,इंद्रजीत शर्मा,रामविलास मास्टर, औसाफ अहमद, जलालुद्दीन, केदार यादव,आजाद पटेल,जितेंद्र बिन्द, मनोज प्रधान, निरंजन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page