Chandauli news : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कालोनी स्थित तिकोनिया पोखरा के पास रविवार की शाम अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
विदित हो कि क्षेत्र के तिकोनिया पोखरे के पास नग्न अवस्था में घंटो से 32 वर्षीय एक युवक लेटा हुआ है. आते जाते राहगीरों ने इसकी सूचना रेलवे चौकी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे चौकी इंचार्ज जनक सिंह ने युवक को ईलाज के अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
इस बाबत मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि यूरोपियन कालोनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक तौर युवक विछिप्त लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वास्तविक वजह पता चल पाएगी.