20.1 C
Varanasi

Chandauli news : कोतवाल पुलिस ने 24 घण्टे में खोज निकाला कुत्ता, चर्चाओं का बाजार गर्म…

spot_img

Published:

Chandauli : सदर कोतवाली में एक अजब-गजब मामला सामने आया. यहां एक महिला का पालतू कुत्ता लापता हो गया. अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया. मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवा दिया. हालांकि पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कुत्ते को सकुशल बरामद कर सौंप दिया.वहीं पुलिस के इस वर्कआउट को लेकर तरह तरह की चर्चा है.

विदित हो की बुधवार को टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से लेब्रा डोर कुत्ता लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला. तो महिला पुलिस से संपर्क साधा और कुत्ता खोजने की गुहार लगाई. साथ ही मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया. 

शांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. गुमशुदगी के बाद बड़े व छोटे साइज की फोटो कुत्ता स्वामी से मंगवाया गया. शुक्रवार को बैंक चेकिंग में निकले इंस्पेक्टर के हमराह बंटी सिंह व अन्य ने बैंक के बाहर खड़े थे. तभी कुत्ता कुछ दूर पर दिखाई दिया. पुलिस कर्मियों ने कुत्ते को बिस्किट के सहारे अपने पास बुलाया और पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखा पढ़ी कर बरामद कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page