30.1 C
Varanasi

Chandauli News : वृद्ध ने बलुआ पुल से गंगा में लगाई छलांग, 3 घंटे तक रेस्क्यू करती रही पुलिस, तैरते हुए पहुँचा महुअर कला घाट

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली): चहनियां क्षेत्र के बलुआ स्थित गंगा नदी पर बने पुल से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर मोटरसाइकिल, चप्पल व झोले में रखा दो हजार रुपया बरामद किया. वही पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदत से गंगा नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दिया. बहरहाल तीन घण्टे बाद व्यक्ति तैरता हुआ महुअर कलां घाट पहुंचा.

बताते है कि बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी उमाशंकर सिंह (65 वर्ष) पुत्र स्व० उमराव सिंह दुकानों पर मशाला सप्लाई का कार्य करते है. क्षेत्र में मशाला सप्लाई करने के बाद बुधवार की शाम वह अपने बड़े पुत्र के यहाँ मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहे थे. बलुआ गंगा नदी पुल पर पहुंचते ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ा किए. अपना चप्पल, झोला नीचे रखा और गंगा नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जब देखा तो शोर मचाना शुरू किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. वही स्थानीय गोताखोरों की मदत से गंगा नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू किया. 

इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकिल, चप्पल, झोले में रखा दो हजार रुपया बरामद किया. वही घटना स्थल के पास शराब का ढक्कन भी पाया गया. घटना स्थल पर उमाशंकर के भाई विनय प्रताप सिंह भी पहुंच गए. उमाशंकर सिंह की पत्नी रीता सिंह का निधन हो गया है. इनके दो पुत्र रोशन सिंह व ऋषभ सिंह है. बड़ा पुत्र रोशन वाराणसी में रहकर कोई अपना व्यवसाय करते है. वही छोटा पुत्र ऋषभ मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है. विगत 20 दिनों से गांव छोड़कर अपने बड़े पुत्र रोशन के साथ वाराणसी में रहते थे. 

इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम गंगा नदी पुल से एक व्यक्ति के कूदने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदत से गंगा नदी में तलाश कराया गया. लगभग तीन घण्टे बाद व्यक्ति तैरता हुआ महुअर घाट किनारे पहुंच गया. जो अभी स्वस्थ है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page