24.1 C
Varanasi

varanasi news : 3 मंजिला होटल में लगी भीषण आग आग, देखें तश्वीरें…

spot_img

Published:

Varanasi news: लक्सा थाना अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट व होटल में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला होटल धूं- काजल रहा है. प्रथम दृष्टया शार्ट शर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. आग दूसरी मंजिल पर लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में फैल गई. होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस के साथ ही कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकमल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा दृष्टि से आसपास के इलाके की बिजली काट दी गई है.

पॉश इलाकों में शुमार श्रीनगर कॉलोनी में एक होटल में आग लगने की सूचना के बाद हर कोई उसी तरफ भागा. हालांकि किसी भी प्रकार की हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने में लग गईं. लगभग 45 मिनट से ज्यादा मशक्कत के बाद आग पर थोड़ा काबू पाया गया. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का क्रम जारी रहा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक चीख पुकार मच गया. हम लोग होटल की तरफ भागे, देखा कि होटल से धुआं निकल रहा था. यह धुंआ थोड़ी देर में आग की लपटों में तब्दील हो गया. हम लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतना भयंकर थी कि अगल-बगल के घर वाले भी अपना घर छोड़कर बाहर निकल गए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page