25.1 C
Varanasi

Chandauli news : बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत को भुला नहीं सकता समाज

spot_img

Published:

Chandauli news : सम्राट अशोक क्लब एवं मौर्य समाज की ओर से मंगलवार को अरविंद वाटिका में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत को को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। जहां समाज ही नहीं गैर समाज के लोगों ने भी उनकी शहादत को याद किया और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही समाज के सभी वर्गों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सभी वर्गों के गरीबों वंचितों शोषितों की लड़ाई अपने दम पर लड़ी। उनके द्वारा किया गया संघर्ष हमें बुलाना नहीं चाहिए। जिस प्रकार से सम्राट अशोक क्लब एवं मौर्य समाज के लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत मनाने का सफल आयोजन किया है वे बधाई के पात्र हैं।

सपा के विधानसभा मुगलसराय के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा था कि जिस लड़ाई की मैं शुरुआत कर रहा हूं,वह सौ साल लंबी होगी। इसमें आने वाली पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी तथा तीसरी पीढ़ी राज करेगी, विजय अंततोगत्वा हमारी ही होगी।

इस दौरान श्रवण कुशवाहा, राम जन्म मौर्य, बृजेश कुमार कुशवाहा, गणेश प्रसाद,डॉक्टर सुनील मौर्या, राजेंद्र चौधरी,संतोष मौर्य,पिंटू प्रधान, देवेश प्रधान,राणा प्रताप, मनजीत, विजय प्रधान, सुरेंद्र कुशवाहा, आनंद प्रकाश, बृजमोहन मौर्य, योगेंद्र यादव चकरू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जवाहरलाल मौर्य व संचालन पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहियावाहिनी सुधाकर कुशवाहा ने किया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page