The News Point (चंदौली) : सदर विकासखंड के कोनिया पासवान बस्ती में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान पासवान समाज के लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. साथ ही स्थानीय लोगों में मिष्ठान का वितरण भी किया.
इस दौरान सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि एक सामान्य दलित परिवार में पैदा हुए रामविलास पासवान भारतीय राजनीतिक के प्रमुख नेताओं में से एक थे. वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे. 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे. उन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी बाजपेई, मनमोहन सिंह व नरेंद्र मोदी के साथ काम किया.

सयुस के पूर्व जिला महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दलितों व असहाय वर्ग के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिस वजह से दलित समाज के लोग सदैव उन्हें याद करते हैं. उन्होंने खनिज मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, रेल मंत्री, उपभोक्ता मामलों के मंत्री व केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री के रूप में काम करते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए. उन्होंने हमेशा दलितों को सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक उन्नति की राह दिखाई. इस मौके पर बहादुर पासवान, बिट्टू पासवान, सन्नी, राहुल पासवान, विनय पासवान, गोली पासवान, बांस लोचन पासवान, राम बच्चन पासवान आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता रमेश पासवान व संचालन चंदन पासवान ने किया.