24.1 C
Varanasi

Chandauli News : समाजवादी पार्टी मुगलसराय विधानसभा की हुई समीक्षा बैठक, मिशन 2027 में भी जुटने का आह्वान

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी मुगलसराय विधानसभा की समीक्षा बैठक मुलायम सिंह यादव भवन गोधना बाईपास कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक में चंदौली लोकसभा सीट पर मिली शानदार जीत की समीक्षा की गयी और पार्टी को और मज़बूत बनाने की रणनीति बनी. 

इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिस प्रका राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली जबरदस्त जीत से कार्यकर्ता में उत्साह है,और आने वाले विधानसभा 2027 चुनाव में  उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही आम जनमानस की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की भी चर्चा की गई.

मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि जनपद चन्दौली में समाजवादी पार्टी को 2027 में चारो विधानसभा में विजयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी और पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करना होगा. आप सभी जोन प्रभारी,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी हमारी पार्टी की ताकत है. 

पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान ने कहा कि मैं INDIA की जीत के लिए बधाई देता हूं और पूरे देश के लोग INDIA की जीत की खुशी मना रहे हैं. देश के सभी समझदार और ईमानदार मतदाताओं को धन्यवाद जिन्होंने देश के लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका.

बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी ने किया. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से सुदामा यादव, लखेंद्र बियार, चंद्रभानु यादव, अमरनाथ जायसवाल, श्यामनारायण केशरी, श्यामलाल पांडे, राजाराम सोनकर, संजय नट, आरिफ सिद्दकी, लल्लू बियार, दिलीप पासवान, सतीश मौर्या, अजय इंद्रेश, अशोक, संजय,गोविंद, सतेंद्र सत्या समेत कार्यकर्ता उपस्थितरहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page