28.1 C
Varanasi

चन्दौली : मानदेय न मिलने से बिजली मीटर कर्मियों ने काम किया ठप, समर्थन में उतरे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, दे दिया अल्टीमेटम

Published:

The News Point (चन्दौली) : एक तरफ जहां अघोषित बिजली की कटौटी और मनमानी विद्युत बिल से आमजनमानस परेशान है, तो वहीं 4 माह से मानदेय नहीं मिलने से मीटर रीडरों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इससे नाराज बिजली मीटर रीडरों ने शुक्रवार को मीटर रीडिंग का कार्य ठप कर एक्सईन कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं मीटर रीडरों के आह्वान के बाद पहुँचे पूर्व मनोज सिंह डब्लू की एंट्री ने पूरे मामले में को राजनीतिक रंग दे दिया. पूर्व विधायक ने एक्सईएन विद्युत से मुलाकात कर मीटर रीडरों की समस्या को पटल रखा और एक भुगतान के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. भुगतान न होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन होगा.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि विद्युत विभाग को अपनी सेवाएं देने वाले मीटर रिडरों का मानदेय पिछले चार माह से ठेकेदार व संबंधित फर्म द्वारा रोक रखा गया है. जब भी मीटर रिडर अपने मानदेय की बात करते हैं तो ठेकेदार द्वारा मीटर रिडरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जाती है.

पूर्व विधायक ने कहा कि मीटर रिडरों को पहले से ही बहुत कम मानदेय मिल रहा है. बावजूद इसके उसे चार माह तक रोक दिए जाने से इनके समक्ष अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कहा कि आर्थिक तंगी व मानसिक प्रताड़ना झेल रहे मीटर रिडर अंततः अपने हक के लिए एक्सईएन कार्यालय पर धरनारत हुए और उन्होंने समस्या के समाधान के लिए मदद मांगी है.

उन्होंने कहा कि एक्सईएन ऐसे तमाम फर्म व ठेकेदारों का बिल भुगतान ना करें और मीटर रिडरों का भुगतान सुनिश्चित कराएं. इसके साथ ही मीटर रिडरों से पीएफ का पैसा ठेकेदार द्वारा काटा जाता है, लेकिन इनके पीएफ खाते में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है. मानदेय व पीएफ का मुद्दा मीटर रिडरों के आर्थिक हित से जुड़ा अत्यंत गंभीर मामला है, जिसे बिजली विभाग तत्काल संज्ञान में लेकर रुके हुए मानदेय का भुगतान कराए. साथ ही पीएफ विसंगतियों को भी दूर करना सुनिश्चित करें. 

इस बाबत एक्सईएन विद्युत ने बताया कि मामला संज्ञान में है जिससे विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही संबंधित फर्म को अवगत करा दिया है. क्रमबद्ध तरीके से सभी मीटर रिडरों की समस्या को दूर कर दिया जाएगा. इस अवसर पर चन्द्रिका जायसवाल, बृजेश कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, संतोष यादव, सोनू चौहान, चंदन चौहान, विनोद चौहान, वीरेंद्र प्रताप, अक्षय, अतुल, अमित आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page