The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन कांग्रेस कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया. मासिक बैठक में विधान सभा स्तर पर संविधान बचाओ चौपाल के कार्यक्रम की योजना बनाई गई तथा संगठन की मजबूती बल दिया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है, तथा न्याय पंचायत, मंडल स्तर तक तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का संगठन सृजन के माध्यम के तहत मजबूत किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि संगठन सृजन कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगी, और 2027 में आम जन के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस दौरान हम सभी संगठन को भी मजबूत करेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन सृजन के प्रभारी कमलेश ओझा ने कहा कि संगठन सृजन तथा संविधान बचाओ चौपाल गांव के अंतिम व्यक्ति के पास से होकर गुजरेगी. कांग्रेस के लोग जब तक संगठित रहेंगे, संविधान के ऊपर कभी भी खतरा नहीं हो सकता.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय त्रिपाठी, मधु राय, गंगा प्रसाद, तौफीक खान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, दशरथ चौहान विश्वजीत सेठ राधेश्याम यदुवंशी, पवन पासवान समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संचालन यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने किया.