The News Point (चंदौली) : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गुरूवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एएसपी अनंत चंद्रशेखर व एएसपी आपरेशन दिगंबर कुशवाहा के अध्यक्षता संपन्न हुई। जिसमें सभागार में मौजूद सम्मानित व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया जिसपर एएसपी ने पुलिस की तरफ से सुरक्षा संबंधी जो भी व्यापारियों की समस्या है उसको नोट कर तत्काल निराकरण करने का भरोसा दिया।इसके अलावा अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से बातचीत कर निराकरण का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों को कहा कि जो व्यापारी सीसीटीवी लगा सकते वह लगा ले जिससे कि अवांछित व्यक्तियों पर नज़र बनी रहे वही उन्होंने व्यापारियों को किसी तरह से परेशान न किया जाय ,सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की गस्त बढाई जाय सैयदराजा बाजार मे चालको की मनमानी चलती वहां नंबर टेकरो की दबंगयी देखने को मिलती ,वही ट्रैफिक की सूचारू रूप से व्यवस्था हो जिससे सड़को पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
व्यापारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार न किया जाए उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील किया कि आप लोग व्यापार करे सही व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन आपके साथ रहेगी आपका साथ देगी।इस मौके अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, गणेश गुप्ता ,शीला देवी बबलू सोनी, बसंत गुप्ता ,घूरे लाल कन्नौजिया ,आभा चौरसिया,सुनील सिंह,शीला गुप्ता, मो. ताज आदि लोग उपस्थित रहे।