The news point : वर्ल्ड टूर पर निकले ब्रिटेन के दंपति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
बताते हैं कि ब्रिटेन निवासी माइकल जोसेफ़ अपनी पत्नी इयाना खुसके के साथ के साथ वर्ल्ड टूर पर निकले थे. रविवार की शाम राजघाट पुल से बुलेट से बौद्ध गया जा रहे थे. तभी दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान इयाना खुसके के बाए हाथ व सर में गंभीर चोटें आई, इसके अलावा माइकल जोसफ को भी हलकी चोट आई.
विदेशी पर्यटक के घायल होने की सूचना मिलते मौके पर लोगों की भारी जुट गई.वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. पुलिस ने घायल दंपति को पड़ाव स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए दोनों पर्यटक को ट्रामा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया.