31.1 C
Varanasi

Watch video : NBW नोटिस लेकर गये पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज समेत सिपाहियों को बनाया बंधक, 

Published:

The news point – बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में एनबीडब्ल्यू नोटिस पर पकड़ने गये चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जमीन पर रुपये बिखराकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी की गई. वही ग्रामीणों ने पुलिस पर गल्ले में से रुपये निकालने का आरोप लगाया. मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुट गये.

मथेला गांव के बीडीसी राकेश कुमार का जनरल स्टोर का दुकान है, इनके खिलाफ बाट माप विभाग के द्वारा एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था. जिसे पकड़ने के लिए पहले दो सिपाही गये, वहां वारंटी को न पाकर वापस जाने लगे. जाते जाते सिपाहियों ने वारंटी को जल्द हाजिर होने की बात कह वहां जाने लगे. जिस पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. वहां सिपाहियों को इन लोगो ने बंधक बना लिया. सूचना पर पहुँचे कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए बंधक बना लिया. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी किया गया. 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी गल्ले से पैसे निकाल रहे थे. जबकि पुलिस कह रही है कि ये लोग गल्ले का रुपया छिटकर हमलोगों पर आरोप लगा रहे है. पुलिस संग मारपीट करने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.वहीं एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page