Chandauli : जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के दिशानिर्देश के बाद जनपद चंदौली के न्यायालय में 2024 में न्यायालय में निम्न अवकाश घोषित कर दिया है, इस दिन पूर्ण रूप से सभी न्यायालय में अवकाश होंगे.
15 जनवरी मकर संक्रांति, 9 फरवरी मौनी अमावस्या, 5 अप्रैल रमजान का अंतिम शुक्रवार, 19 अगस्त रक्षाबंधन, 8 नवंबर छठ पूजा पर न्यायालय बन्द रहेंगे.इसके साथ ही जिला जज बताया कि यदि कोई राष्ट्रीय या अन्य अवकाश 2nd शनिवार अथवा रविवार को पड़ेगा तो उसके स्थान पर किसी अन्य तिथि को भी अवकाश घोषित होगा. 24 मार्च को होली के अवकाश रविवार को पड़ रहा इसके स्थान पर 26 मार्च को न्यायालय बन्द रहेगा. वहीं 13 अक्टूबर को दशहरा का अवकाश है, उसके स्थान पर 15 नवंबर 2024 को गुरुनानक देव जयंती पर अवकाश घोषित होगा.