Chandauli news : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने शनिवार को कच्चा बाबा मंदिर प्रांगण जाल्हूपुर में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मंत्रालय के मद के साथ-साथ सीएसआर फंड से संसदीय क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की गई है, जिसका लाभ आज आम जनमानस को मिल रहा है. वहीं केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश का नेतृत्व भी विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सानिध्य व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग मिलता रहा है. चंदौली संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से कई अभिनव कार्य हुए हैं. संसदीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे पुल बनाना और उन पूलों का कंट्रक्शन सीएसआर फंड से किया गया है. यही नहीं चंदौली और वाराणसी के ब्लॉक प्रमुखों के माध्यम से भी गांव में विकास के कार्य हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्मृति में मोबाइल डेंटल क्लिनिक सचल वाहन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर संसदीय क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा.
इस दौरान वाराणसी जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, सुरेन्द्र सिंह, सर्वेश कुशवाहा, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, हरिवंश उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, संजय सिंह, अवधेश सिंह, अरूण जायसवाल, महेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, संजय पाण्डेय, जैनेन्द्र राम, अनिल तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, शिवशंकर पटेल, शिवराज सिंह, राकेश मिश्रा सुरेश मौर्या उपस्थित रहे. अध्यक्षता चंदौली भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने किया.