32 C
Varanasi

Chandauli news :  वन विभाग ने प्रधान पति समेत 5 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, कीमती लकड़ियों की तस्करी का आरोप

Published:

Chandauli news :  जिले में क़ीमती लकड़ियों की तस्करी का बदस्तूर जारी है. इसमें वन माफियाओं के साथ कई सफेशपोश भी शामिल है. चकिया वन रेंज में में सागौन की कीमती लकड़ियों के आरोप में प्रधान पति समेत 5 तस्करों के खिलाफ चकिया थाने मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही भारी मात्रा में सागौन की लकड़ियां बरामद की है.वन विभाग की इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा है.

दरअसल पूरा मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गाँव का है, जहाँ वन विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि लालपुर गांव अरहर के खेत मे जंगल से अवैध सागौन की लकड़ी काटकर छिपाया गया है. सूचना के तत्काल बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अरहर की खेत में रखी लकड़ी को वन विभाग के ऑफिस में ले जाने के लिए राजकीय वाहन में लोड करने लगे.

जानकारी देते वन रेंजर अश्वनी चौबे

वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही प्रधान पति प्रदीप बिंद उर्फ सोनू समेत 5 लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे. मामला बढ़ता देख वन कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वहीं वन विभाग की सूचना के बाद जब तक कोतवाली पुलिस पहुँचती उससे पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद वनकर्मी अवैध रूप रखे गए लकड़ी को वन रेन्ज ऑफिस चकिया ले आये. 

वन रेंजर अश्वनी चौबे ने बताया कि कीमती लकड़ियों की तस्करी के सम्बंध में लगातार सूचना मिल रही थी. कार्रवाई के क्रम छापेमारी करते हुए लालपुर गांव से सागौन की लकड़ियां बरामद की गई. इस सम्बन्ध में चकिया कोतवाली में वन दरोगा राम आशीष की तरफ से लालपुर के प्रधान पति समेत पांच तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे की भी जारी रहेगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page