17.1 C
Varanasi

वाराणसी में ट्रक-कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 3 साल का मासूम बाल बाल बचा

spot_img

Published:

Varanasi : वाराणसी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। फूलपुर थाना के करखियांव में आर्टिका कार और ट्रक में भिड़ंत हुई है। मृतकों की शिनाख्त पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। सभी दर्शन-पूजन के सिलसिले में वाराणसी आए थे। दर्शन से लौटते समय फूलपुर के समीप यह हादसा हुआ है। कार में सिर्फ 3 साल के बच्चे को छोड़ कर सभी 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना अल सुबह साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है

बताया जा रहा है कि पीलीभीत का रहने वाला एक परिवार वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए आया था। वाराणसी में दर्शन पूजन करने के बाद परिवार कार से वापस लौट रहा था। कार में सवार लोग वाराणसी जौनपुर मार्ग पर करखियाव में पहुंचे थे, इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है।सभी का शव पिंडरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है.

खबर अपडेट की जा रही है

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page