32.1 C
Varanasi

Chandauli news : कन्टेनर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, दवा लेकर जा रहा था घर

spot_img

Published:

चंदौली – सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर नेशनल हाइवे 2 पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर पहुची पुलिस ने वाहन समेत ड्राइवर को पकड़ लिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।मृतक चंदौली से दवा लेकर अपने घर जा रहा था.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य का पुत्र भारत मौर्य मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्वयं जिला चिकित्सालय में दवा के लिए आया हुआ था। दवा लेने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचा कि पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और उसकी पहिया के नीचे आ गया।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मृतक भरत वीरेंद्र के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर का पुत्र था। उसके मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

इस बाबत सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और कंटेनर के चालक व खलासी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page