25.1 C
Varanasi

Ghazipur News: भांवरकोल आंधी तुफान से जन जीवन अस्त व्यस्त, बिजली हुई गुल

spot_img

Published:

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। भांवरकोल देर रात आए आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अचानक मौसम में आए बदलाव से आए आंधी तूफान से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए तो कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट कर गिर गए। बिजली का तार टूटने से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई 8 घंटे से अधिक बाधित रही। मौसम में अचानक बदलाव से किसानों के चेहरे पर कहीं खुशी कही मायूसी छा गई है।
रात में आंधी आने के कारण बिजली के तार ठीक से जुड़ भी नहीं पाए थे, बिजली घरों के बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

सड़क पर गिरे बिजली के पोल

नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात 40 मिनट तक बाधित रहा भांवरकोल, कुंडेसर, शेरपुर , अन्य गांवों में मुहम्मदाबाद क्षेत्रो रोड की बिजली सप्लाई बाधित रही। मौसम में बदलाव आने से नर्सरी के लिए लगाए पौधे बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। दिन में किसानों ने लेकिन रात में हल्की बारिश होने किसानों ने बताया कि अभी टमाटर मिर्च गोभी की नर्सरी खेत में लगाई गई है तेज हवाओं से काफी नुकसान देखने को मिल रहा है सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मौसम को देखते हुए किसान लेकिन रात में तेज आंधी आने के कारण फसल बर्बाद हो रही है। बदलते मौसम से किसानों के माथे पर शिकन आ गई है

मुहम्मदाबाद तहसील मार्ग की तस्वीर

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page