33.1 C
Varanasi

Chandauli news : ट्रक डंपर की टक्कर के बाद केबिन में फंसा चालक, बुलडोजर की मदद से किया गया रेस्क्यू

Published:

Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप nh-2 पर ट्रक – डंपर आपस में टकरा गई है,टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्टेयरिंग के आगे का भाग चालक को दबाते हुए अंदर घुस गया,लगंभग 3 घंटे रेस्क्यू कर,घायल चालक को NHI एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया.

विदित हो कि बिहार राज्य के भोजपुर  निवासी चालक उपेंद्र राय 38 वर्ष अपने साथी क्लीनर आरा निवासी टुनटुन के साथ ट्रक में बिहार के बिहटा से बालू लादकर वाराणसी जिला के टेंगरा मोड़ पर बालू गिराने जा रहा था,तभी आगे चल रही डम्फर के अचानक ब्रेक मारने के चलते ट्रक की पीछे से टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक चालक उपेंद्र राय स्टेयरिंग के दबने से फस गया,दर्द से चिल्लाने  लगा वही साथी क्लीनर बाल-बाल बच गया,क्लीनर ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे एस आई रावेंद्र सिंह व मय पुलिस टीम ने जेसीबी तथा क्रेन मदद से लगभग तीन घंटो के कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाला.तथा एनएचआई एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवा दिया. वहीं डंपर चालक को मामूली चोटे आई है, जो जिला अस्पताल में इलाजरत है,

NHAI की लापरवाही

गौरतलब है कि विगत कई महीनों से जिला अस्पताल के सामने अंडर पास का निर्माण कार्य काफी कच्छप गति से हो रहा है,वही nh2 के दोनों लेनो को बंद कर दिया है,जिस कारण सभी छोटी बड़ी वाहनों को जाने के लिए फुटिया समीप सर्विस रोड पर डाइवर्जन कर दिया है,घायल चालक उपेंद्र के साथी दीपक पाण्डेय ने बताया कि यहां nh2 पर काम चल रहा है,जिस कारण डायवर्जन पर हमेशा जाम लगा रहता है,बताया कि डंपर चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया,जिससे ट्रक पीछे से डंपर के अंदर घुस गई।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page