Chandauli news : चंदौली को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है, जल्द ही नौबतपुर में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का काम पूर्ण हो जाएगा. साथ ही 2024 के सत्र के लिए दाखिला भी शुरू हो जाएगा. लेकिन मेडिकल कॉलेज चन्दौली की पहली तश्वीर जो सामने आई है. उसने विपक्ष खासतौर पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के आरोपों की हवा निकाल दी है. उनका आरोप था बाबा कीनाराम राजकीय न होकर स्वशासी है. जबकि बीजेपी इसे राजकीय मेडिकल कॉलेज बताती रही है.
दरअसल सपा नेता और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बीजेपी की प्रदेश सरकार और जिले के सांसद/केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी विधायकों पर लगातार निशाना साध रहे थे. मनोज सिंह डब्ल्यू ने दावा किया था कि चंदौली के नौबतपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज राजकीय नहीं स्वशासी मेडिकल कॉलेज है. निर्माण स्थल पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का बोर्ड लगाकर जिला प्रशासन जनता को भ्रमित कर रहा है. क्योंकि कागजों पर कॉलेज से संबंधित सभी कार्यवाईयों में इसके नाम में स्वशासी जोड़ा गया है, यानि इसे पीपीपी मॉडल पर चलाने की प्रदेश सरकार की योजना है.
यहीं नहीं पिछले दिनों पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मेडिकल कॉलेज के निरिक्षण के बाद सैयदराजा थाने पहुंचकर बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज की नोडल प्रधानाचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए सैयदराजा थाने तहरीर भी दी. साथ ही चंदौली की सम्मान की लड़ाई में सहयोग के लिए संघर्षशील अधिवक्ता साथियों के साथ ही आमजन का सहयोग मांगा था. ताकि प्रदेश बीजेपी सरकार, चंदौली के सांसद और सैयदराजा के विधायक के इस धोखेबाजी को सामने लाया जा सके. लेकिन चन्दौली मेडिकल कॉलेज की पहली तश्वीर ने न सिर्फ उनके दावों पर दावों की हवा निकाल दी. बल्कि आरोपों को भी झूठा साबित कर दिया.
बहरहाल चन्दौली मेडिकल कॉलेज की पहली तश्वीर ने विपक्षी नेताओं की हवा निकालने के साथ ही चन्दौली के लिए जनमानस के खुशखबरी देने का भी काम किया. जिले के लोगों में एक उम्मीद जगी है की जिले में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा चन्दौली समेत आसपास के लोगों को मिलेगी. हेल्थ इंडेक्स बेहतर होगा.