31.1 C
Varanasi

Chandauli news : चकिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार, असलहे के बल करता था लूट

Published:

Chandauli news : चकिया कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार हुआ है.इसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है. जो चन्दौली में भी लूट की घटना को अंजाम देकर बिहार फरार हो जाता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में भी जुटी है.

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी व प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चकिया कोतवाली पुलिस ने रविवार को जिलेबिया मोड़ पुलिया के पास से 15 हजार रु॰ के इनामियां बदमाश को 315 बोर की तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है. इनामिया बदमाश श्रवण बिंद पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर बिंद उम्र 42 वर्ष निवासी थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार का रहने वाला है. शातिर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देता था.

विदित हो कि  गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि बीते 6 महीने पूर्व अपने साथी सुरेंद्र कुमार मौर्य सोनू मौर्य व संजय मौर्य निवासी पन्नूगंज सोनभद्र के साथ मिलकर दिलबगरा पहाड़ी नौगढ़ में सड़क पर मिट्टी के सहारे त्रिभुजाकार लोहे की नुकीली धारदार लोहे की पट्टी लगाकर एक स्कॉर्पियो वाहन को पंचर कर उसमें बैठे व्यक्तियों को लूटने के लिए रोका गया था. परंतु वे लोग गाड़ी को तेजी से चला कर भागने लगे जिस पर मैने तथा सुरेंद्र के द्वारा अपने तमंचे से जानलेवा हमला किया गया .लेकिन वे बच निकले.

इस बीच पुलिस का सायरन सुन जंगल में छिप गए. उसी दिन दोपहर में सिनोरवा पहाड़ी के पास हम लोग बैठे थे. पुलिस ने आकर घेर लिया. जिसमें मेरे साथ के सुरेंद्र मौर्य सोनू व संजय मौर्य तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिए गए थे. अभियुक्त जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया था, और लगातार फरार चल रहा था. वांछित अपने साथियों से मिलने पन्नूगंज सोनभद्र जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page