Chandauli news : मुख्यालय से सटे एक गांव में बुधवार को एक युवक पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया. फिलहाल गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौक़े पर पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया है. साथ ही युवक की तलाश में जुट गई है.
दरअसल गांव निवासी युवक का पड़ोसी युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है की युवती परिजनों को बाजार जाने की बात बताकर घर से निकली. लेकिम देर शाम तक नहीं लौटी. जिससे परिजन हलकान होने लगे, और उसकी तलाश करने लगे. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इस बीच जानकारी हुई पड़ोस के एक युवक भी सुबह से गायब है. जिसके बाद युवती के परिजन पूछताछ के लिए युवक के घर पहुँच गए, और आपसी पूछताछ में मामला आरोप प्रत्यारोप के बीच तनावपूर्ण हो गया.
इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. तनाव की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ राजेश राय, कोतवाल गगन राज सिंह समेत भारी फोर्स मौके पहुच गई. पुलिस दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया साथ ही जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया. गांव में तनाव स्थिति को देखते एहतियातन पीएससी व पुलिस बल तैनात कर दिया. वहीं गांव में पीएसी बल तैनात होने से लोगो में तरह तरह की चर्चा व्यप्त है.
इस बाबत सीओ राजेश राय ने बताया की युवती के पिता ने भगा ले जाने के बाबत तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है. लड़का मुस्लिम है, जबकि लकड़ी हिन्दू है. दोनों पक्षों में तनाव के मद्देननर शांति व्यवस्था के लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.