12.1 C
Varanasi

Saiyadraja Chairman By Election : भाजपा-कांग्रेस समेत 8 ने किया नामांकन, 17 को होगा मतदान

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन नामांकन स्थल पर सरगर्मी देखने को मिली. मंगलवार को अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा तीन निर्दलियों ने भी चेयरमैन के लिए उपचुनाव में नामांकन कर दावेदारी पेश किया. हालांकि सपा की ओर से किसी अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई हैं. इसको लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. नामांकन के दौरान पुलिस की सुस्ती भी देखने को मिली,और भाजपा-कांग्रेस दोनों के जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई.

आपको बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन सीट पर भाजपा के टिकट पर रीता मद्देशिया निर्वाचित हुई थी. लेकिन अपने कार्यकाल के एक साल के अंदर ही रीता मद्देशिया की मौत हो गई. जिससे सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन का पद रिक्त हो गया हैं. जिसके बाद मंगलवार को भाजपा, कांग्रेस के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय के सामने नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान दलबल के साथ पहुँची भाजपा प्रत्यासी आभा जायसवाल ने 2 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सैयदराजा नगर पंचायत के विकास को अपनी प्राथमिकता बताई. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज़ बेगम ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अंतिम घण्टे में नामांकन स्थल पहुँचकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की,और नगर के सर्वांगीण विकास की बात दोहराई.

कांग्रेस उम्मीदवार को बनाएंगे INDIA गठबंधन प्रत्यासी

सपा की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा न किए जाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने उम्मीदवार को INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ाने की मंशा जाहिर की. साथ ही इसके लिए शीर्ष नेताओं से भी बातचीत करने की बात कही. कहा कि हम लोगों ने आखिरी दिन तक सपा की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा किए जाने का इंतजार किया. जिसके बाद आखिरी दिन अपने प्रत्यासी की घोषणा और नामांकन किया.

इन लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

आभा जायसवाल पत्नी रोहित जायसवाल-भाजपा

शहनाज बेगम पत्नी जहागीर- कांग्रेस

  1. इशरत खातून पत्नी एखलाख अहमद- निर्दल
  2. विजयालक्ष्मी पत्नी विभव कुमार-निर्दल
  3. शहनाज़ पत्नी इनामुद्दीन- निर्दल
  4. सबीना बेगम पत्नी अनीश अली-निर्दल
  5. श्वेता गुप्ता पत्नी विकाश गुप्ता-निर्दल
  6. उम्मे हबीबा पत्नी अख्तर-निर्दल

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page