30.1 C
Varanasi

Chandauli news : पुलिसकर्मियों को 3 सवारी चलना पड़ा महंगा, कट गया चालान

spot_img

Published:

Chandauli news : लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी खुद इसकी धज्जियां उड़ाने लगे तो सवाल उठना लाजिमी है. सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही। इसमें एक बाइक पर बिना हेलमेट तीन पुलिसवाले जाते दिख रहे हैं. फोटो शहाबगंज थाना के पुलिसकर्मियों की बताई जा रही है. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी से महकमा हरकत में आया और दो हजार का चालान काटा गया. वहीं एसओ शहाबगंज ने अपने स्तर से इसकी जांच शुरू कर दी है.

विदित हो कि एसपी चंदौली ने 1 नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है,लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।.लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पुलिस की एक ऐसी तश्वीर सामने आई.जिससे पुलिस महकमे पर सवाल उठने लगे.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में तीन पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. वायरल फोटो के आधार पर लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं मामला संज्ञान में आने और किरकिरी होने के बाद महकमा हरकत में आया. एसपी डॉ अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद एक्शन में आई शहाबगंज पुलिस ने तीन सवारी बैठकर चलने वाले पुलिस कर्मियों का 2 हजार रुपये का चालान किया. साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page