17.1 C
Varanasi

Chandauli news : संकल्प स्वास्थ्य मेला में सैकड़ो मरीजो की हुई जांच

spot_img

Published:

Chandauli : चहनियां ब्लॉक को शाशन द्वारा अति पिछड़ा घोषित किया है। जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार के देखरेख में संकल्प स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल ने फीता काटकर कर किया। स्वास्थ्य मेले में पैथोलॉजी,सुगर,हार्टअटैक,टीबी,गर्भवती महिलाओं,आंखों आदि बीमारियों का जांच डॉक्टरों द्वारा किया गया। जिसमे 296 लोगों का जांच व 475 लोगो का दवा वितरण किया। जांच के दौरान अस्वस्थ पाये गये लोगों को डाक्टरो ने उचित परामर्श के साथ दवा देकर संतुष्ट किया। 

उद्घाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने कहा कि पूरे ब्लाक के 91 गांव को अति पिछड़ा घोषित किया गया है, लेकिन यह अति पिछड़ा नही रहेगा। शीघ्र ही हमलोग एक साथ मिलकर काम करेंगे और एक दिन आयेगा। जब इस केंद्र का विकास होगा। प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी व भारत देश के मुखिया मोदी जी का सपना है, देश के साथ हर प्रदेश व जिला तहसील, ब्लाक का भी विकास हो। हमे उपलब्धि उस दिन मिलेगी जिस दिन भारत के अंतिम व्यक्ति का विकास होगा। स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य मेला के तहत लोगो को लाभ मिले। इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य लाभ ले। इसी तरह अन्य विभागों में भी कैम्प लगाकर लोगो को लाभ प्रदान किया जायेगा।

इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता बनबारी पांडेय, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश प्रसाद, एडीयो पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित,एडीओ एसटी संतोष मिश्रा, युवा कल्याण विभाग अधिकारी अनीश सिंह, वरिष्ठ फार्मासिस्ट सतीश गुप्ता, डा. कविता यादव, सत्यम सिंह, गौरव सिंह बीपीएम रोशन आरा,एचईओ राकेश सिंह, एआरओ अशोक श्रीवास्तव, डा.अंतिमा यादव,डा. अमृता सिंह, डा. शिशिर मिश्रा आदि उपस्थित रहे । संचालन डा. अजय कुमार सिंह ने किया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page