Chandauli – जिले में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार बारिश गरीबों के आशियाने के लिए आफत बन गई है। चकिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौडीहा में 24 घंटे की बरसात ने गांव के ही वृद्ध निरहू यादव का कच्चा आशियाना उजाड़ दिया।साथ ही घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया.अब उनके सामने रहने और खाने का संकट खड़ा हो गया.
बता दे की जिले में सोमवार से ही लगातार बारिश हो रही है। जिससे गरीब वृद्ध का कच्चा मिट्टी का घर ढह गया। निरहु यादव के पास अपना खुद की कच्चा मिट्टी की घर के अलावा कहीं और भूमि नहीं है। जिसको लेकर निरहू यादव काफी चिंतित है। वही मिट्टी के घर गिरने से घर में रखें खाद्य सामग्री सहित हजारों रुपए का भारी नुकसान का छती पहुंचा है। भुक्तभोगी ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुजीत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी गांव के ही सलीम कुरैशी से प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट लगाकर नुकसान की भरपाई मुआवजे के रूप में की जाएगी।