24.1 C
Varanasi

Chandauli news :बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे सुजीत यादव की ट्रेन से गिरकर मौत

spot_img

Published:

Chandauli : अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी सुजीत यादव की बिहार के हाजीपुर के पास यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी राजकुमार यादव के दो पुत्र मे बड़ा पुत्र सुजीत यादव 21 वर्ष फोर्स की भर्ती देख रहा था. बिहार में पुलिस के लिए 1 अक्टूबर को चंपारण में परीक्षा थी. परीक्षा देने के लिए सुजीत 30 सितंबर को ही घर से निकला था. 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे परीक्षा से छुटने के बाद ट्रेन द्वारा वापस घर लौट रहा था. जैसे ही ट्रेन हाजीपुर से आगे बढ़ी कि अचानक गेट पर बैठा सुजीत नीचे गिर पड़ा. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

आरपीएफ ने जेब से मिले कागजात के आधार पर अलीनगर पुलिस को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस द्वारा जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया. परिवार सहित गांव के तमाम लोग निजी वाहन से हाजीपुर के लिए निकल पड़े. पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस द्वारा शव घर पहुंचते ही परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया. मृतक का एक साल का बेटा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page