28.1 C
Varanasi

Chandauli News : जयंती पर याद किए गए हैं विकास पुरूष पं कमला पति त्रिपाठी, बोले ललितेश- जिला बनने से पूर्व ही स्थापित किया चन्दौली का अस्तित्व

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में मंगलवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में विकास पुरुष की 119 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पंडित जी के प्रपौत्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने पंडित जी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं चंदौली के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया.इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि पंडित जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है. उनका चन्दौली से जीवनपर्यंत लगाव रहा. जिला बनने से पूर्व चन्दौली का अस्तिस्त्व उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर बड़ी प्रमुखता से रहा. पंडित जी का चंदौली के एक एक परिवार और व्यक्ति से लगाव रहा है, जिसका परिणाम है कि आज भी विकास की बात होने पर पंडित जी के कार्यो का उदाहरण दिया जाता है आज सरकार उन कार्यो का मरम्मत तक करा पाने में असफल है.

पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के संयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने जयंती समारोह में आए अतिथियों सहित पंडित जी के पपौत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चन्दौली का कण कण पंडित जी का ऋणी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, विद्युत, बांध, कैनाल, इंटर कॉलेज, पॉलिटेक्निक, डिग्री कॉलेज, जिला अस्पताल,रेलवे जंक्शन रेल मंडल पेट्रोलियम डिपो यहां जो कुछ दिख रहा है. उस पर राजनीति के मनीषी और मानवता के ऋषि पंडित जी के व्यक्तित्व की छाप दिखायी देती है. खेती के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयास का परिणाम है कि चन्दौली को लोग धान का कटोरा के रूप में जानते है.

कांग्रेस नेता डॉ. नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि पंडित जी का जीवन आज के राजनेताओं के लिए अनुकरणीय है. आजीवन देश हित को सर्वोपरि रखने वाले पंडित जी ने सभी धर्मों और पंथ , सम्प्रदाय का आदर किया और लोगो की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझा. चन्दौली उनका ऋणी है. इस दौरान डॉ राजेश कुमार चौधरी, विजय त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, मधु राय, रजनीकांत पांडेय, भूपेंद्र सिंह, नवीन सिंह, राजेंद्र गौतम, डॉक्टर रामआधार जोसेफ, गंगाप्रसाद,  सतीश बिंद, शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, श्रीराम यादव, शशिनाथ उपाध्याय, प्रदीप मिश्रा, अरूण द्विवेदी, मुनीर खान, राजू कन्नौजिया, सत्येंद्र राकेश सिंह, बाबा गोड़, गुलाब राम, योगेंद्र सिंह लड्डू, बनवारी पांडेय मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page