32.1 C
Varanasi

Chandauli News  : गो तस्करी का ट्रांजिट जोन बना चंदौली, लग्जरी कारों से ढोई जा रहे गोवंश

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर ओवरब्रिज के समीप नेशनल हाईवे-19 पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़ी बैरियर से टकरा गई. बता दें कि इस कार की डिग्गी में गोवंश को ठूंसकर भरा गया था, हादसे के बाद गो तस्कर घायल अवस्था में मौके से भागने में सफल हो गया. वहीं कार की डिग्गी में ठूंसकर भरे गए गोवशों को कई जगह चोटें आईं हैं.

हालांकि इस प्रकरण में यह बात भी सामने आई है कि जिस कार से गो तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था उस गाड़ी में तथाकथित न्यूज चैनल के पत्रकार का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ. मामला पटल पर आने के बाद अलीनगर थाना पुलिस मामले की जांच- पड़ताल और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन गो तस्करी पर लगाम लगाने के चंदौली के तमाम दावे हवा हवाई साबित हुए हैं.

गौरतलब है कि चन्दौली पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. पश्चिमी यूपी समेत अन्य राज्यों से पशुओं की भारी मात्रा तस्करी की ओर जाती है. लेकिन उन्हें रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. सूत्रों की माने तो तस्करी का खेल रात्रि 11 बजे से 5 बजे के बीच यह धड़ल्ले से चलता है. पिकअप समेत तमाम लग्जरी गाड़ियों में पशुओं की तस्करी की जाती है. पिछले दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर के समीप तस्करों ने एक पुलिसकर्मी की बाइक को भी टक्कर मारते हुए फरार हो गए थे. उनकी गाड़ियों की स्पीड इतनी तेज होती है कि उन्हें पकड़ने या रोकने में जान का जोखिम है, और पुलिस के पास कोई रणनीति नहीं है. 

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ब्रेजा कार से 3 गोवंश बरामद हुए है, मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है, बरामद वाहन प्रयागराज का बताया जा रहा है. पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page