चंदौली- जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई के नेतृत्व में रविवार 3 सितंबर को 30 वां व्यापारी स्थापना दिवस सदर क्षेत्र के नूर पैलेस लान में मनाया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि शेषपाल गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
इस दौरान जिले से आए व्यापारियों व काशी क्षेत्र से आए पदाधिकारीयों को जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया इस बाबत पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज हमारा अभिन्न अंग है समाज में इसकी सहभागिता सर्वोपरि है व्यापारी समाज हमेशा से हर विषम परिस्थितियों में खड़ा रहता है इस देश में व्यापारियों की समाज में मुख्य भूमिका होती है वहीं जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि व्यापारी हमेशा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करता आ रहा है समाज में उनकी एक अलग भूमिका रहती है पूरे देश के व्यापारी वर्ग अर्थव्यवस्था को चलाते रहते हैं व्यापार मंडल का संगठन हमेशा मजबूत रहा है लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहता है जिले के हर व्यापारी लोगों के बीच अपने ईमानदारी से व्यापार को बढ़ावा देता है व्यापारी बंधु अपने लगन और मेहनत के बदौलत अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं इस बैठक में प्रमुख रूप से पदाधिकारी में वाराणसी मंडल से श्रुति जैन, मोती जायसवाल ,जिला महामंत्री अनिरुद्ध जायसवाल ,जिला कोषाध्यक्ष गणेश मद्धेशिया ,जिला महिला अध्यक्ष अर्चना देवी ,पूर्व चैयरमैन अरविंद कुमार ,शीला गुप्ता ,शीला देवी , जिला मीडिया प्रभारी अमिय कुमार,पांडेय,बबलू सोनी, हरजीत सिंह ,शेरू खान ,दानिश ,प्रीतम जायसवाल ,मकबूल आलम अब्दुल कलाम अंसारी, महेंद्र गुप्ता ,मंजू जायसवाल ,आभा चौरसिया ,घूरेलाल आदि कई व्यापारी सहित पत्रकार बंधु शामिल रहे?