The News Point (चन्दौली) : सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 अवैध पिस्टल व 5 कारतूस के साथ जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से किया गिरफ्तार है. जो की मध्य प्रदेश से वाराणसी ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.इससे पहले भी कई बार तस्करी की घटना को अंजाम दे चुका है.
विदित हो कि चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखविर से सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास में एक व्यक्ति एक काले पिठ्ठु बैग के साथ खड़ा है. जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है,सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंदौली व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा जगदीशसराय ओवर ब्रिज की ओर आगे बढ रहे संदिग्थ व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा. मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेरान्दी करके गिरफ्तार किया गया. इसकी पहचान राजू यादव निवासी गाजीपुर के रूप में हुई. जिसके कब्जे से 5 पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता हूँ. आज भी चंदौली में किसी व्यक्ति को तमंचा बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.