The News Point : चन्दौली के चकर्घट्टा थानाध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति है. अभियुक्त को छोड़ने के लिए लिए पैसा मांगने की शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तारी की गई.एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
बताया जा रहा है की गो तस्करी से जुड़े पुराने मामले में अवैध वसूली से जुड़ी कारखास दीवान संजय यादव की संलिप्तता पाई गई थी. ऑडियो वायरल होने के बाद कारखास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. जिसके बाद वो फरार हो गया और बाद में हाइकोर्ट से जमानत भी मिल गई. लेकिन इस दौरान थाने पर देखा गया. जब जांच आगे बढ़ी तो इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की संलिप्तता सामने आई है. जिसके बाद एसपी चन्दौली के निर्देश मामले को जांच कर रहे सीओ चकिया के नेतृत्व में पहुँची टीम ने एसओ को हिरासत में लिया. साथ ही उसी थाने में एसओ सुधीर आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. फिलहाल पूरे मामले में कार्रवाई जारी है.
बता दें की आरोपी दरोगा सुधीर कुमार आर्य जीआरपी मुग़लसराय में भी रह चुके है. वहां भी अपने काम और कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहे है.एसपी चन्दौली ने बताया की गो तस्कर को छोड़ने के बदले अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. सीओ नौगढ़ की जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.