The News Point (चन्दौली) : डीडीयू स्टेशन पर बंदरों के धमा-चौकड़ी से यात्री व कर्मचारी दहशत में है. लेकिन जब से महाकुंभ आरंभ हुआ है, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने से बंदरों का रुख रेलवे कालोनियों की ओर हो गया है. रेलवे वीआईपी यूरोपियन कालोनी में रविवार की शाम बंदरों का एक जत्था एक क्वार्टर में घुसकर हमला कर दिया. जिससे 40 वर्षीय रेल कर्मचारी को बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया. आनन-फानन में लोगों ने उसे रेलवे लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसे बीस टांका लगाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर हुई है.
रविवार की की शाम बंदरों का एक जत्था वीवीआईपी यूरोपियन कालोनी क्वार्टर नंबर 80 बी चर्च के पीछे पहुंच गया. छत से आंगन के रास्ते बंदर क्वार्टर में आ गए. तभी रेल कर्मचारी गोरखनाथ चौधरी बंदरों को भागने लगा अंदर का दरवाजा खोलकर जैसे ही वह आंगन में आया तभी बंदर उस पर टूट पड़े. जिससे रेल कर्मचारी दोनों हाथ, गर्दन, पीठ पर काट काट कर लहू लुहान कर दिया. बंदर से बचाव के चक्कर में गोरखनाथ जमीन पर गिर पड़ा. काफी जद्दोजहद के बाद रेल कर्मी ने बंदर को खदेड़ा.
जिसके बाद रेल कर्मचारी ने अन्य साथियों को दी. साथ ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस व वन विभाग को दिया. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर लहू लुहान रेल कर्मचारियों को लोको अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित ने बताया कि उसे 20 टांके लगाए गए है. बंदरों का झुंड अभी भी मेरे क्वार्टर के आसपास मडरा रहे हैं. जिससे उसका परिवार दहशत में है. इस बाबत वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने कहा कि बंदरों से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है, जल्द ही बंदरों को भगाने के उपाय किए जाएंगे.