12.1 C
Varanasi

Chandauli News : सरकारी गल्ले की दुकान के आवंटन चुनाव के दौरान बवाल, उपद्रवियों ने अधिकारियों की गाड़ी पर किया पथराव, पुलिस ने कहा लाठी भांज कर स्थिति को संभाला

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : चकिया विकासखंड क्षेत्र के पुरानाडीह ग्राम सभा के सरकारी कोटे का चुनाव पिछले कई महीनो से विवाद हो जाने के कारण नहीं हो पा रहा था. शुक्रवार उप जिलाधिकारी चकिया के आदेश के क्रम में पुलिस और पीएसी की सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. चुनाव में जीते प्रत्याशी की घोषणा के बाद विपक्ष के लोग आग बबूला हो गए और उनके समर्थकों ने चुनाव कराने गये अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिसे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुरानाडीह ग्राम सभा में कुछ महीने पूर्व मोनिका स्वयं सहायता समूह द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन किया जा रहा था. संचालन कर रही समूह की महिलाओं और उनके प्रतिनिधियों द्वारा मिली भगत करके खाद्यान्न को चोरी छिपे बेंच दिया गया था. शिकायत के आधार पर पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट पर उप जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मोनिका स्वयं सहायता समूह के संचालन को भंग करते हुए कोटे को अन्यत्र गांव से अटैच कर दिया था. उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार दो बार कोटे का चुनाव करने का प्रयास किया गया. लेकिन तनावपूर्ण माहौल होने से चुनाव को रद्द कर दिया गया था.

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुरानाडीह गांव के मिनी संसद भवन पर पुलिस और पीएससी की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच चुनाव की प्रक्रिया की गई. चुनाव अधिकारी एडीओ एमआई आगाज खां और ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र भारती की मौजूदगी में दो प्रत्याशी ओमप्रकाश पासवान और विकास यादव ने अपना नामांकन किया. चुनाव में ओमप्रकाश ने विकास को 15 मतों से पराजित किया. ओमप्रकाश को 493 और विकास यादव को 478 मत मिले. चुनाव अधिकारी के चुनाव के संपन्न करने की घोषणा के बाद तिलमिलाये हारे प्रत्याशी विकास यादव और उसके समर्थक उग्र हो गए और अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव कर दिया. पथराव में एडीओ एमआई के कार का शीशा टूट गया. 

इस दौरान देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण होने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज अभिनव गुप्ता ने कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिया. पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए उग्र भीड़ को किसी तरह तीतर बीतर किया. इसके बाद चुनाव अधिकारी सुरक्षित लौट सके. थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त होने पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page