32 C
Varanasi

Chandauli news : एसडीम की जांच में धान क्रय केंद्र हुआ फेल, बिचौलियों संग मिलकर प्रभारी कर रहे थे खेल ! 

Published:

Chandauli news : शासन की ओर से लगातार धान खरीद का समीक्षा किया जा रहा है. एसडीएम अनुपम मिश्रा मंगलवार को सकलडीहा और महेसुआ विपणन केन्द्र प्रभारी के साथ भोजापुर क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा धान की खरीद में भारी खेल मिला. इस दौरान भोजापुर धान क्रय केन्द्र पर 6695.20 कुंतल धान कम पाये जाने पर कोतवाली में पीसीयू के जिला प्रबंधक ने सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. विभागीय कार्रवाई से क्रय केन्द्र प्रभारियों में खलबली मच गयी है.

एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर धान की खरीदारी बंद पाया गया. इसके साथ ही चार कांटा में तीन काटा केन्द्र पर पाये गये. जो कमरे में बंद मिले. स्टॉक की स्थित ऑन लाइन केन्द्र अ और ब पर जांच किया गया. जांच के दौरान कुल 6695.20 कुंतल धान कम पाया गया. एसडीएम के निर्देश पर देर रात को सकलडीहा कोतवाली में सचिव श्रीराम सिंह के खिलाफ पीसीयू के जिला प्रबंधक विनोद श्रीवास्तव की ओर से विभिन्न धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। 

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा. कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीसीयू के जिला प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page