The News Point (चंदौली) : कांग्रेस ने सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शहनाज जहांगीर हुसैन को प्रत्याशी घोषित किया है. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इसकी पुष्टि की. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतारने से राजनीति गरमा गई है. हालांकि आज (मंगलवार) नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन बावजूद इसके सत्तासीन भाजपा समेत सपा-बसपा व अन्य दलों ने अपने प्रत्यासी का एलान नहीं किया. जिसने सियासी गुणा गणित की चर्चाओं को तेज कर दिया. अभी तक अध्यक्ष पर के लिए तीन उम्मीदवारों इशरत, विजया और शहनाज ने पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की है.
दरअसल सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 15 से ज्यादा उम्मीदवारों ने करीब 30 सेट में पर्चा खरीदा है. लेकिन नामांकन मात्र 3 उम्मीदवारों ने किया है. जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है, वहीं भाजपा और सपा की चुप्पी ने लोगों के माथे पर बल ला दिया है, चर्चा यह भी है कि सपा-भाजपा एक दूसरे के प्रत्यासी की घोषणा का इंतजार कर रहे है. ताकि समीकरण के हिसाब गणित फिट किया जा सके.लोगों का एक मानना है कि की बीजेपी और सपा प्रत्याशियों के मैदान में आने के बाद सरगर्मी बढ़ेगी.