Chandauli news : बी आर सी चकिया पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थित देने के आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने शिक्षक मत संग्रह कराया। मत संग्रह प्रारूप पर विकासखंड चकिया के सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति देने हेतु असहमति का हस्ताक्षर किया। चकिया विकासखंड के शत प्रतिशत शिक्षकों ने प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटिलाइजेशन के तहत ऑनलाइन उपस्थिति देने से पूर्णतः बहिष्कार किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि महानिदेशक महोदय शिक्षकों को रोबोट समझ कर रखे हैं, ऑनलाइन उपस्थिति आदेश शिक्षकों के लिए कुठाराघात है, हम शिक्षक बन्धुओं को भी राज्य कर्मचारियों की भांति जब तक सुविधा प्राप्त नहीं हो जाती तब तक हम ऑनलाइन उपस्थिति हरगिज़ नहीं देंगे।
आगे के क्रम में उपस्थित शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षमित्रों ने बताया कि अन्य विभाग के कर्मचारियों को 31 उपार्जित अवकाश 14 आकस्मिक अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, कैशलेस चिकित्सा व अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं जबकि हम बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को मात्र 14 सी एल में पूरे साल बिताना पड़ता है। इस मौके पर अजय गुप्ता, बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, राजेश पटेल, राधेश्याम सोनकर, सुनील पटेल, रीता पांडेय, विनय गुप्ता, लालजी, अजय भारती, अशोक, अमित मौर्य, आशीष सिंह, समेत सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।
ब्लॉक