20.1 C
Varanasi

अध्यात्म : श्री राम जानकी मठ में रामकथा का आयोजन

spot_img

Published:

चंदौली – मानस एवं आध्यात्म प्रचार समिति की ओर से मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। जहां गैर जनपद से आए कथा वाचकों ने बृहस्पतिवार को नगर और ग्रामीण अंचल से आए भक्तों को प्रभु श्री राम की कथा सुनाई। साध्वी सावित्री ने सीता राम विवाह की झाँकी प्रस्तुत की। इस दौरान उपस्थित श्रोताजन भक्ति की गंगा में स्नान किया।


इस दौरान मयंक शास्त्री, श्याम किशोर मिश्र, आशीष, रामचन्द्र मिश्र,हरिशंकर- द्विवेदी ने कहा कि जैसे वेग काल में ताड़‌का को मार कर अलिया का उद्धार कर, धनुष तोड़कर सीता से विवाह सम्पन्न किया। उसी प्रकार आज मानव या आज का साधक क्रोध रूपी ताड़का को मारकर बुद्धि रूपी अहिल्या का सुधार कर और अहंकार रूपी धनुष तोड़कर अपनी हृदय के आँगन में सीता राम का विवाह निराकार रूप से सम्पन्न कर सकते हैं। इस दौरान संयोजक हरिद्वार सिंह, जयशंकर द्विवेदी, शिव बच्चन सिंह, पंकज तिवारी, , राजनारायण विश्वकर्मा,शमशेर सिंह प्रधान, चन्द्रमान सिंह, विरेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page