17.1 C
Varanasi

Chandauli news : अधिवक्ता आंदोलन 110वें दिन भी जारी,  जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते नहीं हुआ विकास

spot_img

Published:

Chandauli news : जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति ने गुरुवार को आंदोलन के 110वें जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ता सुनीता चौधरी ने कहा कि जहां शासन व सत्ता के आगे सारे लोग नतमस्तक हैं। ऐसे में अधिवक्ता जिले के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन की बागडोर संभालने वाले सभी अधिवक्ता साथी बधाई के पात्र हैं। चंदौली जनपद के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है। विकास के मुद्दे पर चंदौली को अब तक उपेक्षित रखा गया है। चंदौली के साथ सृजित जनपदों का विकास हो चुका है, वहीं चंदौली आज भी विकास की बाट जोह रहा है। 

इस दौरान रामकृत ने कहा कि चंदौली के विकास के लिए अधिवक्ता लम्बे असरे से लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं, लेकिन पर्याप्त जन भागीदारी ना मिलने के कारण जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कायम है। ऐसे में चंदौली के एक-एक व्यक्ति को अपनी सुविधाओं व विकास के लिए आगे आना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो चंदौली के साथ उपेक्षा अनवरत जारी रहेगी। 

आह्वान किया कि अधिवक्ताओं के साथ चंदौली के आमजन व व्यापारी साथ आएं और चंदौली के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। साथ ही यह भी कहा कि अधिवक्ता इस लड़ाई को अब किसी कीमत पर स्थगित नहीं करने वाले हैं। कार्यकारी अध्यक्ष धनंज सिंह ने कहा कि अधिवक्ता आंदोलन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अधिवक्ता आंदोलन को धार देने का काम करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में सता पक्ष को इसका खामियाजा भुगतना होगा। 

अधिवक्ता चंद्रपति ने कहा कि चंदौली के विकास के लिए स्थानीय लोगों के जागरूकता व जागरण हेतु कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इस अवसर पर गिरीश यादव, प्रवीण सिंह, फिरोज खान, विद्या विनय शंकर सिंह, योगेंद्र सिंह, मुन्ना प्रसाद, रमेश सिंह, महेंद्र प्रताप यादव, चंदन कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता झन्मेजय सिंह व संचालन सत्येंद्र बिंद ने किया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page