The News Point : सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनईडीह गांव में बुधवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने ईंट से मारकर अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.हालांकि बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों के सहयोग से मूर्ति को दुरुस्त कराया.

ग्रामीणों ने कहा कि डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने पहले भी कई बार तोड़ा था. प्रशासन द्वारा नए सिरे से प्रतिमा लगवाई गई तो फिर शरारती तत्वों ने उसे तोड़ दिया. ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर बबुरी तथा चंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लोग पुलिस से मूर्ति तोड़ने वाले आरोपितों को तत्काल पकड़ कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे. जिसपर पुलिस ने लोगों को मूर्ति की मरम्मत कराने तथा आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने आम्बेडकर की मूर्ति का रंग रोगन करा कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया.
इस बाबत थाना प्रभारी चन्दौली ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. ग्रामीणों के सहयोग इसे ठीक कर दिया गया है. आरोपियों के लिए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.