The News Point (चन्दौली) : कंदवा थाना क्षेत्र में दबंगों कहर देखने को मिला है. जहां दिव्यांग को असलहा दिखाकर रोकने और फिर रॉड से निर्ममता से पिटाई का वीडियो सामने आया है. यह घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन इस वारदात का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. फिलहाल पुलिस की 3 टीमें बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
विदित हो कि यह घटना कंदवा थाना क्षेत्र का है, जलालपुर गांव निवासी स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह का दिव्यांग पुत्र विवेक सिंह बीते दिनों पंपिंग सेट मशीन पर बाइक से गए थे. मशीन पर अपना गेंहू की भराई का कार्य कर वापस घर जा रहे थे. आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के अभिषेक सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ असलहा दिखाकर विवेक सिंह का बाइक रोककर लाठी,डंडे व रॉड से हमला कर दिया. मारपीट में दिव्यांग युवक के अधमरा होने पर आरोपियों ने नहर में फेंक कर भाग गए. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि मारपीट के मामले में पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है.जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे