33.1 C
Varanasi

Chandauli news : जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध बालू के ठिकानों पर छापेमारी, 24 ट्रक सीज, सत्ता से जुड़ रहे बालू के अवैध कारोबार के तार…

spot_img

Published:

Chandauli news : जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देश पर अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 24 ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया. वहीं कार्रवाई के दौरान भागने में एक बालू माफिया गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर कर दिया. छापेमारी में नायब तहसीलदार, खनन विभाग और पुलिस कि संयुक्त टीम शामिल रही. वहीं पूरे मामले का तार सत्ता पक्ष से जुड़ रहा है.

विदित हो कि यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप अवैध रूप से बिहार से बालू लाकर भंडारण और सप्लाई होता है. इसी मद्देनजर लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमानियां मोड़ पर राजस्व विभाग, खनन व पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बालू के अवैध कारोबार से जुड़े वाराणसी निवासी दीपक यादव भागने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस टीम द्वारा आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. छापेमारी के दौरान सीओ सदर, सैयदराजा थाना व सदर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही. 

खान अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हम लोग छापेमारी किये हैं. जिसमें 24 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है. जिससे 15 लाख राजस्व की वसूली की का अनुमान है. अवैध भंडारण किसका है, इसकी जांच की जा रही है.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी चन्दौली के निर्देशन में मजिस्ट्रेट, खनन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध खनन से सम्बन्धित थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत कुल 24 ट्रके  पकड़ी गयी है. जिस पर खनन विभाग द्वारा अवैध खनन से सम्बंधित नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं, और अवैध खनन से सम्बंधित एक आरोपी दीपक यादव जो वाराणसी जनपद का रहने वाला है,वह चोटिल हुआ है  उसका इलाज कराया जा रहा हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page