36.1 C
Varanasi

विश्व एड्स दिवस : अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली  

Published:

Chandauli news : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले भर में एड्स से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट चंदौली के छात्र-छात्राओं की ओर से शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई.

इस दौरान रैली में छात्र-छात्राओं ने अपने अपने हाथों में बैनर व होर्डिंग्स लिए चल रहे थे. मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन डा.संजय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली रेलवे ओवरब्रिज होते हुए कचरी व कोतवाली होते हुए कालेज पहुंची.

इस दौरान चेयरमैन डा.संजय कुमार ने कहा कि किसी के छीकने, छूने व एक साथ खाना खाने या अन्य ऐसी चीजों से एड्स नहीं फैलता है. एड्स केवल खून के संक्रमण से फैलता है, यदि कोई एड्स मरीज की सुई किसी दूसरे व्यक्ति को लगा दी जाती है. तब एड्स फ़ैलता है, या एक से अधिक यौन सम्बन्ध बनाने से एड्स फैलता है.

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य नरेंद्र नागर, अमित पचौरी, शिव जन्म, राम अशीष यादव, प्रीती गुप्ता, सतीश, धर्मवीर, शुभम उपाध्याय, उमा शंकर, उन्नति, रोज़लिन टुडू आदि लोगो ने भाग लिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page