Chandauli news : मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में बुधवार को सेवानिवृत्ति राजेश मिश्रा के होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां कर्मचारियों ने माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र उन्हें विदाई दी। साथ ही उनके द्वारा किए गए स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों ने विचार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह ने.कहा कि राजेश मिश्रा सदैव अपने कामों के प्रति गंभीर और ईमानदारी के साथ करते थे।उनके योगदान को जिला अस्पताल कभी भुला नहीं पाएगा, लेकिन नौकरी में एक निश्चित समय पर सेवानिवृत्ति सभी को होना है। हम सभी की कामना है कि उनका जीवन आगे सुख में हो। वह एक सरल और अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहे हैं।
इस दौरान राजेश मिश्रा ने कहा कि जो प्यार उसने हमें चिकित्सकों और कर्मचारियों ने दिया है मैं उसे अपने जीवन में कभी भूल नहीं पाऊंगा। डॉ संजय कुमार, डॉक्टर आरके वर्मा, डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर कन्हैया , मोहन प्रसाद, सतीश सिंह, योगेंद्र पाल, जोगिंदर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।