17.1 C
Varanasi

Chandauli news : बरामदे में बैठी महिला प्रधान से 50 हजार छीन ले गए बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

spot_img

Published:

Chandauli news : बलुआ थाना अंतर्गत सोनहुला गांव निवासी महिला प्रधान से 50 हजार रुपये छिनैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने बरामदे में बैठी महिला फुटकर कराने के बहाने उलझा रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सूचना के लिए बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. फिलहाल घटना के अनावरण को पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं.

 दरअसल सोनहुला गांव निवासी राइस मिलर और ग्राम प्रधान गीता देवी में मिल के बारामदे में बैठी थीं. बुधवार की दोपहर दो युवक मुंह पर मास्क लगाए आए. एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा युवक ग्राम प्रधान के पास पहुंचा और 500 रुपये का छुट्टा कराने को कहा. गीता देवी झोले से फुटकर निकालकर गिन रही थीं. उसी दौरान युवक ने झोले सहित हाथ में जो रुपये थे छीन लिए और प्रधान को शटर में बंद कर दिया. दोनों युवक बलुआ की तरफ फरार हो गए.

महिला प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया. प्रधानपति और राइस मिल मौजूद लोगों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. भुक्तभोगी ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी. बलुआ थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने भी घटना के बाबत पूछताछ की. पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है.

इस बाबत सीओ राजेश राय ने बताया कि मामला उचक्कागिरी से जुड़ा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं.जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page