28.1 C
Varanasi

सुर्खियों में जिला पंचायत कार्यालय, 5.63 करोड़ की अनियमितता, ऑडिट में हुआ खुलासा

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिला पंचायत विभाग में पांच करोड़ रुपये के हेराफेरी का मामला सामने आया है. एएओ के आडिट में खर्च किए गए 5 करोड़ 63 लाख 70 हजार 551 रुपये का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला. विभागीय अधिकारी इसका कोई हिसाब-किताब नहीं दे पाए. इस पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सुजीत कुमार शर्मा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई है.

जिला लेखा परीक्षा अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जिला पंचायत में 2022-23 की लेखा परीक्षा कराई गई थी. उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, अधिकारी व सेवक की असावधानी अथवा दुराचार की वजह से धन की हानि हुई है. संपत्ति की हानि, उसका अपव्यय अथवा दुरुपयोग किया गया है. आडिट के दौरान 5 करोड़ से अधिक का प्रकरण प्रकाश में आया है. लेखा परीक्षा अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेजकर इसके लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारी व सेवक के खिलाफ नोटिस जारी करने और कार्रवाई का अनुरोध किया है. जिला पंचायत में पांच करोड़ रुपये खर्च रुपये धनराशि का लेखाजोखा न मिलना अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है.

इस बाबत जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सुजीत शर्मा ने सहायक जिला लेखा परीक्षा अधिकारी की तरफ से से किए गए ऑडिट में जिला पंचायत विभाग में धन का अपव्यय पाया गया है.इससे सम्बंधित नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है. जवाब मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page