The News Point (चन्दौली) : चकिया क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के तालाब में मंगलवार को एक मगरमच्छ के दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस तालाब में पहले भी मगरमच्छ देखे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे गांव में डर का माहौल व्याप्त है.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार वन विभाग को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने केवल फोटो खींचकर अपनी औपचारिकता पूरी की, जबकि वास्तविकता में मगरमच्छ को पकड़ने में उनकी नाकामी साफ नजर आ रही है.
गांववासियों का कहना है कि अगर मगरमच्छ ने किसी पर हमला किया, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से वन विभाग की होगी. स्थानीय निवासियों का भय और भी बढ़ गया है, खासकर तब जब पिछले कुछ समय में मगरमच्छ द्वारा हमलों की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि वे गंभीरता से इस मुद्दे पर ध्यान दें और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
इस बाबत चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ने बताया की सोशल मीडिया के जरिये जनकरी मिली है, वन कर्मी भेजकर मुआयना कराया गया है, लेकिन प्रथम दृष्टया दिखाई नहीं दिया.